Sameer Wankhede: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी मिली है। वानखेड़े ने इस मामले की शिकायत मुंबई के गोरेगांव पुलिस में दर्ज करवा दी है। समीर वानखेड़े एक अनुसार, एक फेक ट्विटर एकाउंट से उन्हें पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर और वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी मिल रही है। जानकारी के अनुसार, जब से समीर वानखेड़े को कास्ट स्क्रूटनी कमिटी से क्लीन चिट मिली है, उसके बाद से ही सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गुरुवार को इस मामले की शिकायत उन्होंने मुंबई के गोरेगांव पुलिस को दी है।
Image Source : ptiSameer Wankhede
फर्जी ट्विटर एकाउंट से लगातार मिल रही धमकी - समीर
समीर वानखेड़े ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली से वापस आने के बाद से 'अमन' नाम के एक फर्जी ट्विटर एकाउंट से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उनकी पत्नी को भी इसी तरह की धमकी मिल रही हैं। यही वजह है कि परिवार और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ही उन्होंने पुलिस से संपर्क किया है।
उनके परिवार ने बेहद तनाव झेला है - समीर
समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ भी पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। वहीं पिछले दिनों दिल्ली के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के दफ्तर पहुंचे समीर वानखेड़े ने बताया था, कि जब से उनके ऊपर गलत आरोप लगाए गए थे, तबसे उनके परिवार ने बेहद तनाव झेला है। उनका कहना है कि अब जान से मारने की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
Image Source : ptiNawab Malik
गौरतलब है कि जब समीर वानखेड़े मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर थे, तब उन्होंने एक क्रूज पर छापेमारी कर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। हालांकि आर्यन को बाद में क्लीन चिट मिल गई, लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे।