मुंबई: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ अपनी क्षमता के अनुसार मरीजों के इलाज में लगे हैं। लेकिन, बावजूद इसके कई बार डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ के साथ बदसलूकी की घटनाएं भी सामने आ रही है। ताजा मामला मुंबई से सटे विरार का है, यहां एक डॉक्टर के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई।
दरअसल, विरार के बालाजी हॉस्पिटल में एक बुजुर्ग महिला अपने परिजनों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण का RTPCR टेस्ट कराने के लिए आई थी। टेस्ट के दौरान वह स्टिक नाक में ही टूट गई, जिससे टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाता है। इसके बाद बुजुर्ग महिला के परिजनों ने डॉक्टर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसके बाद जब नाराज डॉक्टर महिला के परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए अस्पताल से बाहर निकला तब एक बार फिर से आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और गालियां देने लगे। यहां बात सिर्फ गालियों पर ही खत्म नहीं हुई। आरोपियों ने डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की की। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।