A
Hindi News महाराष्ट्र "गुजरात मॉडल फेल", नागपुर में रेवंत रेड्डी का बड़ा हमला, बताया- क्या है बीजेपी का 'हिडन एजेंडा'?

"गुजरात मॉडल फेल", नागपुर में रेवंत रेड्डी का बड़ा हमला, बताया- क्या है बीजेपी का 'हिडन एजेंडा'?

महाराष्ट्र चुनाव से पहले रेवंत रेड्डी ने नागपुर में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिल जाएगा वह संविधान बदल देंगे। आरक्षण रद्द कर देंगे। बीजेपी का यह हिडन एजेंडा है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी- India TV Hindi तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इस बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी रविवार को नागपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीजेपी समाज को बांटने की राजनीति कर रही है और संविधान में बदलाव की कोशिशें कर रही है।

रेवंत रेड्डी ने कहा, "गुजरात से दो लोग आकर महाराष्ट्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बार राज्य की जनता ऐसा मौका नहीं देने वाली है। ठाकरे या कांग्रेस का मुख्यमंत्री रहा तो ये लोग लूट नहीं पाएंगे। 17 बड़ी फैक्ट्रियां गुजरात लेकर चले गए। अब महाराष्ट्र की जनता मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। यहां कोई भी नारा लगाने दो इसका कुछ फायदा नहीं होने वाला है।"

बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप

उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी का हरदम यही काम है, समाज को बांटना। नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन कितनी नौकरी दी? 22 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाले ने सिर्फ 7 लाख नौकरी दी। इनकी राजनीति अब लोगों को भड़काने और नारों के माध्यम से भ्रामक संदेश देने तक सीमित हो गई है।"

अब देश को खतरा बीजेपी से है: रेवंत रेड्डी

रेवंत रेड्डी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "गुजरात मॉडल फेल हो गया है। मोदी जी का परिवार किशन रेड्डी का इस्तेमाल कर रहा है। अब देश को खतरा बीजेपी से है, जो संविधान बदलने और आरक्षण रद्द करने की कोशिश कर रही है। जब भी इनको मौका मिलता है, यह संविधान को बदलने और आरक्षण को खत्म करने की दिशा में कदम उठाते हैं। बीजेपी का यह हिडन एजेंडा है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मॉडल भारत में लागू होगा और गुजरात मॉडल को देश में स्वीकार नहीं किया जाएगा। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भारत के विकास के लिए एक नया रास्ता खुलेगा।

ये भी पढ़ें- 

महाराष्ट्र चुनाव में MVA की क्या होगी स्थिति? राजनाथ सिंह ने की भविष्यवाणी, कांग्रेस पर बोला हमला

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा पर राहुल गांधी ने जताई चिंता, PM मोदी से लगाई ये गुहार