Rajya Sabha: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने राज्यसभा चुनावों से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के विधायकों को रिजॉर्ट एवं अन्य जगहों पर ठहराने के सवाल पर शेख ने कहा कि यह सब बीजेपी की वजह से करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब इसी पार्टी में अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता थे जो कहते थे कि दूसरी पार्टी से नेता लेकर जीत हासिल नहीं करनी।
‘बीजेपी ने ऐसे हालात ला दिए हैं कि...’
असलम शेख ने वर्तमान राजनीतिक हालात पर बोलते हुए कहा, ‘बीते 8 सालों में बीजेपी ने देश की राजनीति में ऐसे हालात ला दिए हैं कि पार्टी को अपने विधायकों के लिए यह करना पड़ रहा है। लेकिन यह कितने शर्म की बात है कि इसी पार्टी के अटल बिहारी वाजपेयी थे जिन्होंने कहा था कि अगर अपनी पार्टी का नेता जीता तो ठीक वरना दूसरी पार्टी से नहीं लेना। लेकिन आज बीजेपी क्या कर रही है, यह पूरा देश देख रहा है।’
‘बीजेपी ने पैसों से लेकर एजेंसियों तक का इस्तेमाल किया’
असलम शेख ने कहा कि बात अपने विधायको को बचाने की नही है, यह बीजेपी को सोचना चाहिए कि ऐसे हालात क्यों हो गए? उन्होंने कहा, ‘पैसों से लेकर एजेंसियों तक का इस्तेमाल किया। गोवा में क्या हुआ? सारे मंत्रियों के हारने के बाद भी आज वहां सरकार किसकी है? यह फिर से हो सकता है, इसलिए हम सावधानी बरत रहे है।’ शेख ने साथ ही दावा किया कि राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी सरकार के पास 4 सांसदों को चुनाव जीताने की संख्या है।
‘हमारे सहयोगी अब भी हमारे साथ हैं’
असलम शेख ने कहा, ‘हमें किस बात का डर? जिन निर्दलियों और सहयोगी दलों ने हमारी सरकार को समर्थन दिया था, वे अब भी हमारे साथ हैं। किसी ने कोई पत्र दिया कि हम समर्थन वापस ले रहे हैं? तो ऐसे में बीजेपी जरूरी संख्या होने का दावा कैसे कर रही है?’ बता दें कि महा विकास आघाड़ी सरकार के सहयोगी दल बहुजन विकास आघाड़ी और समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
कानपुर हिंसा पर भी बोले असलम शेख
वहीं, कानपुर में हुई हिंसा पर बोलते हुए शेख ने कहा, ‘जिन लोगों ने कानून तोड़ा उनपर करवाई होनी चाहिए> तोड़फोड़ करने वाले, प्रॉपर्टी का नुकसान करने वाले लोगों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाए, लेकिन किस वजह से यह हुआ इसका भी ध्यान दिया जाए। बीजेपी की महिला नेता दूसरे धर्म के बारे में अपशब्द कैसे कह सकती हैं, जब उन्हें उस धर्म की जानकारी नहींय़ उनपर भी करवाई हो। सस्ती पब्लिसिटी और मीडिया में आने के लिए इस तरह की बातें करना क्या ठीक है? क्या बीजेपी इसपर कोई करवाई करेगी?’