A
Hindi News महाराष्ट्र राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव को लिखा खत, पूछा भक्तों से दूर क्यों हैं भगवान

राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव को लिखा खत, पूछा भक्तों से दूर क्यों हैं भगवान

Raj Thackeray : एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खत लिखा है।

<p>raj thackeray</p>- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO raj thackeray

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खत लिखा है। इस दौरान राज ठाकरे ने लोकडाउन से बन्द मंदिरों को खोलने की मांग की है। ठाकरे ने कहा है कि मंदिर परिसर में जिनकी दुकान हैं उनका रोजगार उसपर निर्भर है।

ठाकरे ने लिखा है कि विभिन्न फेज में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। अब तक 3 चरण हो चुके हैं। चौथा चरण चालू है। सरकार ने मॉल, 100 लोगों के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों को तो अनुमति दे दी है, लेकिन मंदिरों को बंद रखा है। उन्होंने सीएम ठाकरे से पूछा की भक्तों को भगवान से क्यों दूर रखा गया है। मंदिरों को खोलने में ऐसी हिचकिचाहट क्यों। 

ठाकरे ने कहा मंदिरों को खोला जाना न सिर्फ भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे उन छोटे दुकानदारों का भी भला होगा जिनका रोजगार मंदिरों पर निर्भर है। मंदिरों के बंद होने से ऐसे हजारों लोगों के सामने रोजीरोटी का संकट गहरा गया है।