Railway News: महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन धूमधाम से मनाया जाता है। यहां हजारों पंडालों से श्रद्धालु नाचते गाते हुए विसर्जन स्थल पहुंचते हैं। जहां इतनी भीड़ होती है कि घंटों तक यह भीड़ इधर-उधर फंसी रहती है। विसर्जन के बाद ज्यादातर श्रद्धालु अपने घर पहुंचना चाहते हैं। यात्रियों की इसी समस्या का निपटारा करने के लिए रेलवे ने दिनांक 10 सितंबर 2022 (9 और 10 सितंबर 2022 की मध्यरात्रि) को सीएसएमटी-कल्याण और सीएसएमटी-पनवेल स्टेशनों के बीच 10 स्पेशल लोकल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें सभी स्टेशन पर रुकेंगी। इससे यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
ट्रेनों की टाइमिंग इस प्रकार से है-
मेन लाइन- अप स्पेशल ट्रेनें-
- सीएसएमटी स्पेशल कल्याण से 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और 01.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
- सीएसएमटी विशेष ठाणे से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
- सीएसएमटी विशेष ठाणे से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
मेन लाइन- डाउन स्पेशल ट्रेनें-
- कल्याण विशेष सीएसएमटी से 1.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.10 बजे कल्याण पहुंचेगी।
- ठाणे विशेष सीएसएमटी से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.30 बजे ठाणे पहुंचेगी।
- कल्याण विशेष सीएसएमटी से 3.25 बजे प्रस्थान करेगी और 4.55 बजे कल्याण पहुंचेगी।
हार्बर लाइन- अप स्पेशल ट्रेनें-
- सीएसएमटी विशेष पनवेल से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
- सीएसएमटी विशेष पनवेल से 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और 03.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
हार्बर लाइन- डाउन स्पेशल ट्रेनें-
- पनवेल विशेष सीएसएमटी से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे पनवेल पहुंचेगी।
- पनवेल विशेष सीएसएमटी से 02.45 बजे प्रस्थान करेगी और 04.05 बजे पनवेल पहुंचेगी।