PM मोदी से खिलखिलाकर मिले, पीठ पर फेरा हाथ... क्या शरद पवार I.N.D.I.A को देंगे जोर का झटका?
पुणे के कार्यक्रम को लेकर महाविकास अघाड़ी में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस और शिवसेना उद्धव खुलकर शरद पवार को कार्यक्रम में ना जाने की नसीहत दे रहे थे लेकिन शरद पवार ने उनकी बातों को तवज्जो नहीं दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर है जहां उनको लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया लेकिन इस कार्यक्रम ने सियासी पारा हाई कर दिया है और वजह है कार्यक्रम का मंच। एनसीपी में टूट के बाद पहली बार पीएम मोदी और शरद पवार एक मंच पर दिखाई दिए। साथ में थे अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे। पुणे के मंच पर जब एनसीपी चीफ शरद पवार और पीएम मोदी मिले तो नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। कार्यक्रम में मोदी से शरद पवार ऐसी गर्मजोशी से मिले कि दोनों को देख फिर से बातें होने लगी हैं। मोदी से मिलकर पवार खिलखिलाकर हंस रहे थे। उन्होंने मुस्कुराकर प्रधानमंत्री को थपकी भी दी।
आज मोदी और पवार मिले, क्या कल साथ चलेंगे?
ऐसे में क्या 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कुछ बड़ा खेल होने वाला है? क्या पिछले दिनों एनसीपी का शिंदे सरकार के साथ जाना सोची समझी रणनीति थी? ऐसे सवाल तो उसी दिन से उठ रहे हैं जिस दिन अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे लेकिन आज मोदी-पवार की इस मुलाकात ने फिर से उन चर्चाओं को हवा दे दी है।
देखें मोदी-पवार की मुलाकात का वीडियो-
शरद पवार को नसीहत दे रही थी कांग्रेस शिवसेना
बता दें कि पुणे के इस कार्यक्रम को लेकर महाविकास अघाड़ी में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस और शिवसेना उद्धव खुलकर शरद पवार को कार्यक्रम में ना जाने की नसीहत दे रहे थे लेकिन शरद पवार ने उनकी बातों को तवज्जो नहीं दिया। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि अगर इस समय शरद पवार प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करते हैं तो इससे लोगों तक विपक्षी गठबंधन को लेकर क्या मैसेज जाएगा, इससे पवार को भी अवगत होना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा था कि यहां पवार के रुख को लेकर भ्रम हो सकता है, उन्हें स्थिति साफ करनी होगी लेकिन हम साथ हैं। एमवीए मजबूत है और INDIA गठबंधन और भी ज्यादा मजबूत है। शरद पवार का इस कार्यक्रम में मोदी के साथ मंच साझा करने को नए सियासी गठजोड़ के तौर पर भी देखा जा रहा है यही वजह है कि महाराष्ट्र में सियासत पूरे उफान पर है।
क्यों टेंशन में है I.N.D.I.A.?
शरद पवार की पीएम मोदी के साथ मंच की मौजूदगी I.N.D.I.A. के नेताओं को खटक रही है। शुक्रवार को विपक्ष के नेताओं की मीटिंग में इस मुलाकात पर चिंता जताई गई। आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पवार से बातचीत करने को कहा। विपक्षी नेताओं का कहना है कि I.N.D.I.A. मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेर रही है, तब शरद पवार की मुलाकात विपक्षी एकता को कमजोर करेगी। इस कार्यक्रम की तस्वीरों का बीजेपी राजनीतिक फायदा उठा सकती है।
यह भी पढ़ें-
- भतीजे अजित की बगावत के बाद शरद पवार ने अब तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
- ‘....मैं क्या रास्ता निकालूं?’, अजित गुट के विधायकों की विनती पर शरद पवार का बड़ा बयान