महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक एसयूवी ने करीब 6 चार पहियों गाड़ियों को ठोकर मारी है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में करीब 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें लगी हैं। घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा पुणे के करीबी बानेर पाषाण रोड का है, जहां शाम 5.30 बजे यह हादसा हुआ है। दरअसल यहां एक एसयूवी (ग्लोस्टर) चालक ने तेज रफ्तार से सड़क पर गुजर रही 6 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद एसयूवी चालकर बिना रुके वहां से भागने की फिराक में था।
गुस्साई भीड़ ने कार पर किया पथराव
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने अपनी गाड़ी लोगों पर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ी के शीशे पर जमकर पथराव किया। इतना ही नहीं इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो स्थानीय बानेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद घटना के जिम्मेदार एसयूवी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों को शक था कि एसयूवी चालक शराब के नशे में धुत था। फिलहाल पुलिस ने एसयूवी चालक को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पहले भी हो चुकें हैं ऐसे हादसे
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में पोर्शे कार हादसा देखने को मिला था। इस दौरान एक पोर्शे कार चालकर नाबालिग लड़के ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद स्थानीय भीड़ ने पोर्शे कार पर पथराव किया था। इस मामले में खूब तूल पकड़ा। यह मामला तब ज्यादा चर्चा का विषय बना, जब न्यायाधीश द्वारा सड़क हादसे पर लेख लिखने को कहकर आरोपी युवक को जमानत दे दी गई थी। बता दें कि यह पहला नहीं है जब इस तरह का हादसा देखने को मिला है।
(रिपोर्ट- समीर शेख)