Published : Feb 14, 2024 10:04 IST, Updated : Feb 14, 2024, 10:05:16 IST
महाराष्ट्र के पुणे से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने पुलिस चौकी के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया। शख्स की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई इसलिए उसने खुद को आग लगा ली। शख्स की उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। यह घटना मंगलवार को वाघोली इलाके में हुई।
पार्किंग को लेकर विवाद
पुलिस ने बताया कि रोहिदास जाधव ने पुलिस चौकी के बाहर खुद को आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और जाधव को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि जाधव की हालत गंभीर है। रोहिदास जाधव ने अपनी हाउसिंग सोसायटी में पार्किंग संबंधी विवाद को लेकर एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने गैर-संज्ञेय अपराध के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में जवाबी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।
तत्काल कार्रवाई की मांग की
अधिकारी ने कहा, "जाधव मंगलवार सुबह वाघोली इलाके में स्थित पुलिस चौकी आया और उसने अपनी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। पुलिसकर्मियों ने उसे आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, क्योंकि गैर संज्ञेय अपराध के तहत दर्ज शिकायत में गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है।" अधिकारी ने बताया कि लेकिन जाधव बात को समझ नहीं रहा था। उन्होंने बताया कि इसके बाद जाधव बाहर गया और उसने खुद पर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा ली। (इनपुट- भाषा)