A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम 2,360 रुपए तय किये गए

महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम 2,360 रुपए तय किये गए

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम शुक्रवार को 2,360 प्रति इंजेक्शन तय कर दिये।

Price of Remdesivir injection fixed at Rs 2,360 in Maharashtra- India TV Hindi Image Source : AP Price of Remdesivir injection fixed at Rs 2,360 in Maharashtra

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम शुक्रवार को 2,360 प्रति इंजेक्शन तय कर दिये। जन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा कि सरकार ने सभी प्रमुख शहरों, कस्बों तथा जिलों की 59 दवा दुकानों की सूची भी जारी है, जहां से ये इंजेक्शन खरीदे जा सकते हैं।

उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के अलावा कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों में भी ये इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।'' डॉक्टर व्यास ने कहा, ''एक इंजेक्शन की कीमत 2,360 रुपये तय की गई है।'' उन्होंने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

महाराष्ट्र में 5,229 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में शुक्रवार (4 दिसंबर) को कोरोना के 5,229 नए मामले सामने आए जबकि बीते 24 घंटे में 6,776 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं वहीं 127 लोगों की मौत भी हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना का अब कुल मामले  18,42,587 पहुंच गए हैं जिसमें 17,10,050 कोरोना से ठीक हुए और 47,599 लोगों की मौत व 83,859 एक्टिव केस शामिल हैं।