A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में कई क्षत्रपों का सियासी भविष्य दांव पर, जानें अब तक क्या रहे हैं समीकरण

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में कई क्षत्रपों का सियासी भविष्य दांव पर, जानें अब तक क्या रहे हैं समीकरण

महाराष्ट्र में इस बार के विधानसभा चुनाव कई बड़े क्षत्रपों का सियासी भविष्य तय कर देंगे और यह भी बता देंगे कि आने वाले दिनों में सूबे की सियासत किस तरह के रंग दिखा सकती है।

Shiv Sena, Shiv Sena UBT, NCP, NCP SP, Maharashtra Election- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में कई बड़े क्षत्रपों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है।

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में बुधवार को हो रहे विधानसभा चुनावों में कई क्षत्रपों का सियासी भविष्य दांव पर लगा हुआ है। NCP (SP) सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना नेता एवं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी-अपनी पार्टियों के लिए लोगों का वोट हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इन चारों नेताओं के लिए ये विधानसभा चुनाव एक कड़ी परीक्षा के रूप में सामने आए हैं और इसमें चूकने वाले के सियासी भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगना लगभग तय है।

‘असली’ के खेल में किस गुट की होगी जीत?

बता दें कि शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में अजित पवार को बड़ा झटका दिया था जबकि उनके गुट को चुनाव आयोग ने असल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में मान्यता दी है। शरद पवार आशा कर रहे हैं कि विधानसभा चुनावों में भी वह लोकसभा चुनाव वाला इतिहास दोहराएंगे, जबकि अजित पवार अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। दूसरी ओर, शिवसेना के शिंदे और उद्धव गुटों की बात करें तो लोकसभा चुनाव में दोनों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। ऐसे में जनता किसे पार्टी की विरासत का असल हकदार मानती है, इसका फैसला अब विधानसभा चुनाव के नतीजों से होने की उम्मीद है। निर्वाचन आयोग ने शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असल शिवसेना के रूप में मान्यता दी है।

कितनी सीटों पर आमने-सामने हैं पुराने साथी?

महाराष्ट्र में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP), उद्धव की शिवसेना (UBT) और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं। वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भारतीय जनता पार्टी के अलावा शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं। बीजेपी महाराष्ट्र की 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 81 और NCP ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और NCP (SP) 86 सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं। शिवसेना के दोनों धड़े 50 सीटों पर आमने-सामने हैं। वहीं, NCP के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं।

पवारों के गढ़ में भी होगा दिलचस्प मुकाबला!

शिवसेना के दोनों धड़ों के बीच की लड़ाई मुख्य रूप से ‘मुंबई का बादशाह कौन’ पर केंद्रित है। दरअसल, मुंबई में पहले अविभाजित शिवसेना का दबदबा था, लेकिन अब पार्टी के दोनों गुट देश की इस आर्थिक राजधानी में आमने-सामने हैं। वहीं, चाचा-भतीजे यानी कि शरद और अजित पवार के बीच इन विधानसभा चुनावों में पश्चिमी महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर होने का अनुमान है, जिसे पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। शरद पवार ने अपनी चुनावी रैलियों में क्षेत्र के मतदाताओं से बागियों यानी कि अजित पवार और उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को हराने की अपील की है। वहीं, अजित पवार अपने चाचा के पक्ष में सहानुभूति की लहर पैदा होने के डर से उनके खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल करने से बचते दिखे हैं।

लोकसभा चुनावों में कैसा रहा था प्रदर्शन?

बता दें कि लोकसभा चुनावों में NCP (SP) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि NCP को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा था। वहीं, शिवसेना (UBT) 9 सीटों पर विजयी रही थी, जबकि शिवसेना के खाते में 7 सीटें गई थीं। हालांकि विधानसभा चुनावों के मुद्दे लोकसभा चुनावों से काफी अलग है और दोनों ही गठबंधनों ने इन चुनावों में अपनी पूरी जान झोंक दी है। माना जा रहा है कि कई सीटों पर हार-जीत का अंतर काफी कम रहने वाला है, ऐसे में इन चुनावों में करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं, AIMIM, BSP और समाजवादी पार्टी जैसे दलों को मिले वोट भी प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की हार और जीत में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।