A
Hindi News महाराष्ट्र पीएम मोदी 8 नवंबर से करेंगे महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, 6 दिन में करेंगे 10 रैली

पीएम मोदी 8 नवंबर से करेंगे महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, 6 दिन में करेंगे 10 रैली

पीएम मोदी आठ नवंबर को धुले में दोपहर 12 बजे रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री नासिक में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi Image Source : FILE-PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेन्द्र फडणवीस

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 8 नवंबर को धुले से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी छह दिन में दस रैली करेंगे। महाराष्ट्र बीजेपी की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आठ नवंबर को धुले में दोपहर 12 बजे रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री नासिक में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगे।

पीएम मोदी 9 नवंबर को दो रैली करेंगे

इसके अगले दिन 9 नवंबर को पीएम मोदी की अकोला में जनसभा होगी। यह रैली दोपहर 12 बजे होगी। इसके बाद वह दोपहर दो बजे नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बीजेपी के सभी सीनियर नेताओं के रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली में सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहेंगे। 

12 और 14 नवंबर को करेंगे तीन-तीन रैलियां

प्रधानमंत्री मोदी 12 नवंबर को महाराष्ट्र में तीन रैलियां करेंगे। वह चिमूर और सोलापुर में जहां जनसभा करेंगे वहीं पुणे में रोड शो करेंगे। वहीं, 14 नवंबर को पीएम मोदी संभाजी नगर,  रायगढ़ और मुंबई में जनसभाएं करेंगे। 

अजीत पवार ने किया चुनाव प्रचार

 वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को पार्टी उम्मीदवार सना मलिक और नवाब मलिक के लिए प्रचार किया। अजित पवार ने कहा कि में अपने बहुत से उम्मीदवारों की रैलियों में जाता हूं। मैं सना और नवाब भाई की रैली में आया हूं। आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं। सभी वर्गों के लोग इसमें शामिल हुए हैं, हमें खुशी है कि हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि हम दोनों सीटें जीतेंगे। विकास सभी को साथ लेकर ही संभव है, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति के हों। 

वहीं, अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार सना मलिक ने कहा कि अजित पवार प्रचार के लिए यहां आ रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मेरे पिता (नवाब मलिक) को लेकर खींचतान चल रही थी, उस समय अजित पवार ने हमारा पूरी ताकत से साथ दिया। लोग हमारे साथ हैं। हम अपने काम के आधार पर लोगों से वोट मांगते हैं। 

20 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 26 नवंबर, 2024 को समाप्त होगा। 20 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है।