A
Hindi News महाराष्ट्र 'योगियों और महाराजाओं की जगह मंदिरों, मठों में है, राजनीति में नहीं', महाराष्ट्र की कांग्रेस MLA का बयान

'योगियों और महाराजाओं की जगह मंदिरों, मठों में है, राजनीति में नहीं', महाराष्ट्र की कांग्रेस MLA का बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे ने कहा, ‘‘हम योगियों और महाराजाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन उनका स्थान मंदिरों और मठों में हैं, राजनीति में नहीं। जब योगी और महाराजा राजनीति में प्रवेश करते हैं, तो देश बर्बाद होना शुरू हो जाता है।’’

Congress MLA Praniti Shinde- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Congress MLA Praniti Shinde

पुणे: महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने सोमवार को कहा कि ‘योगियों’ और ‘महाराजाओं’ की जगह मंदिर और मठ हैं, राजनीति नहीं। शिंदे ने यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को नजर में रखते हुए विवादास्पद कृषि कानून वापस लिए और उसने वह चुनाव आसानी से जीत लिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे ने कहा, ‘‘हम योगियों और महाराजाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन उनका स्थान मंदिरों और मठों में हैं, राजनीति में नहीं। जब योगी और महाराजा राजनीति में प्रवेश करते हैं, तो देश बर्बाद होना शुरू हो जाता है।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘केंद्र ने कृषि कानून रद्द करने के लिए एक साल का इंतजार किया और इस दौरान 700 लोगों की मौत हो गई.....शर्म आनी चाहिए।’’