A
Hindi News महाराष्ट्र VIDEO: एकनाथ शिंदे के सामने लोगों ने लगाए 'गद्दार-गद्दार' के नारे, सीएम साहब का पारा हुआ हाई, फिर गाड़ी रोक...

VIDEO: एकनाथ शिंदे के सामने लोगों ने लगाए 'गद्दार-गद्दार' के नारे, सीएम साहब का पारा हुआ हाई, फिर गाड़ी रोक...

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। सीएम शिंदे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

गुस्से में कार से बाहर निकले एकनाथ शिंदे- India TV Hindi Image Source : INDIA TV गुस्से में कार से बाहर निकले एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है। राज्य में महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सीधी लड़ाई है। सभी नेता जनसभा और चुनावी रैली में लगे हुए हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने ही लोगों ने ने 'गद्दार' कह दिया। लोगों के मुंह से गद्दार शब्द सुनकर मुख्यमंत्री एकनाथ का गुस्सा हाई हो गया।

सोमवार देर रात की घटना

ये घटना सोमवार देर रात मुंबई के चांदीवली इलाके में हुई। सोमवार रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला इसी इलाके से गुजर रहा था। चांदीवली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नसीम खान चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम का काफिला कांग्रेस उम्मीदवार के दफ्तर के बाहर से गुजर रहा था। 

सीएम शिंदे का बढ़ गया गुस्सा

तभी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे समूह के कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे के काफिले को रोकने की कोशिश की। इस दौरान लोगों ने 'गद्दार, गद्दार' के नारे भी लगा दिए। यह सुनकर एकनाथ शिंदे का गुस्सा बढ़ गया। वह अपनी कार से उतर कर सीधे कांग्रेस के दफ्तर जा पहुंचे।

सीएम शिंदे ने कांग्रेस ऑफिस जाकर दी नसीहत

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके काफिले को देखकर अभद्र नारा लगाने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री कांग्रेस के दफ्तर में पहुंचकर शिकायत करते हैं। सीएम ने कांग्रेस दफ्तर में पहुंच कर कहा कि आप लोग अपने कार्यकर्ताओं को ऐसा सिखाते हैं।

महाराष्ट्र में इन दो गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव हैं। महाराष्ट्र में प्रमुख लड़ाई दो गठबंधनों के बीच है। एक गठबंधन महायुति है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित पवार गुट) की पार्टियां शामिल हैं। दूसरा गठबंधन महाविकास अघाड़ी का है। इसमें शिवसेना (उद्धव गुट) कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) शामिल हैं। सभी दल के नेता विधानसभा में जमकर प्रचार में जुटे हुए हैं।