A
Hindi News महाराष्ट्र मालिक ने परेशान किया तो कुवैत से नाव लेकर मुंबई भाग आए 3 भारतीय, मचा हड़कंप

मालिक ने परेशान किया तो कुवैत से नाव लेकर मुंबई भाग आए 3 भारतीय, मचा हड़कंप

पुलिस को उस संदिग्ध नाव से 3 लोग मिले जो कि तमिलनाडु राज्य के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि कुवैत में जिस मालिक के यहां वे तीनों काम कर रहे थे।

mumbai boat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मुंबई में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप

मुंबई के अति-संवेदनशील इलाकों में से एक ससून डॉक इलाके में एक संदिग्ध नाव आ जाने से हड़कंप मच गया। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध बोट का नाम अब्दुल्ला शरीफ है जो कि कुवैत से भारत आई है। पुलिस ने बोट को अपने कब्जे में लेकर उसमें सवार तीन लोगों से पूछताछ की है।

तमिलनाडु के रहने वाले हैं तीनों शख्स

इस संदिग्ध बोट को देखने के बाद इसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को उस बोट से 3 लोग मिले जो कि तमिलनाडु राज्य के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि कुवैत में जिस मालिक के यहां वे तीनों काम कर रहे थे, उसकी परेशानी से तंग आकर वे लोग नाव लेकर भाग आए हैं।

वहीं, अवैध घुसपैठ के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-