पंढरपुर. महाराष्ट्र के पंढरपुर में प्रशासन ने 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू करने का फैसला किया है। पंढरपुर में धारा 144 चौबीस नवंबर रात 12 बजे से 26 नवंबर रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इसके अलावा पंढरपूर में बाहरी व्यक्तीयों के आने पर भी रोक लगाई गई है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ये फैसला किया गया है।
आपको बता दें कि पंढरपुर में कार्तिक एकादशी के दिन भगवान विट्ठल के मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। हर साल इस दिन करीब 6 से 8 लाख लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। इसबार पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। महाराष्ट्र देश में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में से एक है। आस्था के इस पर्व पर कोरोना का ग्रहण न लग जाए, इसलिए स्थानीय प्रशासन ने ये फैसला किया है।