A
Hindi News महाराष्ट्र बड़ा हादसा! एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर, एक की हुई मौत; एक घायल

बड़ा हादसा! एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर, एक की हुई मौत; एक घायल

मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का एक्सीडेंट हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उनकी कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। वहीं टक्कर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल बताया जा रहा है।

एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर।

मुंबई: शहर के कांदिवली इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक मराठी एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर घायल बताया जा रहा है। वहीं कार में सवार एक्ट्रेस सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार को ड्राइवर चला रहा था, जबकि एक्ट्रेस पीछे बैठी हुई थीं। वहीं एयर बैग की वजह से कार में सवार दोनों लोगों की जान बच गई। फिलहाल पुलिस ने समता नगर स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 

शूटिंग से लौट रही थीं वापस

मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का एक्सीडेंट हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उनकी कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। वहीं टक्कर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल बताया जा रहा है। पुलिस की तरफ मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते शुक्रवार की है, जब मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली अभिनेत्री उर्मिला कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करके वापस लौट रही थीं। इस दौरान उर्मिला की कार ने मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले दो मजदूरों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री गाड़ी में पीछे बैठी हुई थीं और ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। मेडिकल में यह बात साफ हो गई है कि ड्राइवर ने शराब नहीं पी थी। फिलहाल, पुलिस की टीम इस पूरे मामले पर जांच कर रही है। मुंबई की कांदिवली इलाके में यह घटना हुई और समता नगर पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अभिनेत्री और ड्राइवर दोनों सुरक्षित हैं। गाड़ी में सही समय पर एयर बैग खुलने की वजह से किसी को भी चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली चुनाव में उतरी अजित पवार की NCP, 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी

Video: पिता ने छोड़ी नौकरी, मां ने संभाला घर, बेहद खास है नितीश के पापा के आंखों में आए इन आंसुओं की कहानी