A
Hindi News महाराष्ट्र ED की कार्रवाई पर संजय राउत बोले, 'खेल अब शुरू हुआ है'

ED की कार्रवाई पर संजय राउत बोले, 'खेल अब शुरू हुआ है'

दरअसल महाराष्ट्र में ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सियासी संग्राम मचा है। मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना कॉर्पोरेटर व बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की स्थायी समिति के अध्यक्ष शवंत जाधव के घर व ठिकाने पर आईटी रेड को लेकर शिवसेना हमलावर है।

Sanjay Raut- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Sanjay Raut

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा खेल अब शुरू हुआ है। राज्यसभा सांसद संजय राउत लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, खेल अब शुरू हुआ है। आज प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष सबूत प्रस्तुत किए हैं। कैसे केंद्रीय एजेंसियां कुछ लोगों के खिलाफ शक्तियों का दुरुपयोग कर रही हैं। कुछ अधिकारी जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग में वसूली एजेंटों के माध्यम से शामिल होने पर सबूत जमा किए हैं। राउत ने कहा कि अधिक जानकारी साझा करने के लिए जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।

दरअसल महाराष्ट्र में ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सियासी संग्राम मचा है। मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना कॉर्पोरेटर व बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की स्थायी समिति के अध्यक्ष शवंत जाधव के घर व ठिकाने पर आईटी रेड को लेकर शिवसेना हमलावर है।

इससे पहले शिवसेना नेताओं के घर व ठिकानों पर छापेमारी को लेकर संजय राउत ने कहा था कि, मुझे लगता है कि केवल महाराष्ट्र में आय और कर है और भाजपा शासित राज्यों में कोई आय और कर नहीं है। नगर निगम चुनाव यहां हैं.. इसलिए केंद्रीय एजेंसियों के पास केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में काम है, शेष भारत में कोई काम नहीं।

संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ-साथ राहुल गांधी, शरद पवार समेत कई नेताओं को पत्र लिखा है। अपने पत्र में शिवसेना नेता ने इस बात का जिक्र किया है कि कुछ समय पहले कुछ लोगों ने उनसे महाराष्ट्र सरकार गिराने को लेकर संपर्क किया था, ताकि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव हो सके जिस पर संजय राउत ने उन्हें साफ इनकार किया।

दरअसल ईडी की टीम ने पिछले सप्ताह संजय राउत की बेटियों के पार्टनर सुजीत पाटकर के घर छापेमारी की थी। लगभग 1,034 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले के मामले में सुजीत पाटकर के परिसरों पर छापेमारी के बाद संजय राउत की बेटियां ईडी के जांच के दायरे में आ गई हैं। सुजीत पाटकर राउत की बेटियों के व्यावसायिक साझेदार हैं।

(इनपुट- एजेंसी)