मुंबई से सटे दिवा स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, दिवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या- 8 से ट्रेन नंबर-12202 गुजर रही थी, तभी एक बुजुर्ग शख्स ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल गया। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निकली गरीबरथ ट्रेन के दिवा स्टेशन से गुजरते वक्त ये बड़ा हादसा टला।
चलती ट्रेन से उतरने लगा बुजुर्ग शख्स
दिवा स्टेशन से गरीबरथ ट्रेन पास हो रही थी। इसी दौरान चलती ट्रेन से एक बुजुर्ग शख्स उतरने लगा, तभी अचानक वो कोच के दरवाजे से लटक गया और प्लेटफॉर्म पर घिसटते हुए ट्रेन के नीचे जा रहा था, तभी मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने सूझबूझ दिखाते हुए बुजुर्ग की जान बचाई। RPF कपिल तोमर ने दौड़ते हुए बुजुर्ग को पकड़कर उसे बचाया। पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना 10 जुलाई दोपहर 1:30 बजे की है।
बांद्रा टर्मिनस पर भी हुआ था ऐसा हादसा
इससे पहले आरपीएफ के एक जवान की सतर्कता की वजह से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर गिरे एक यात्री की जान बच गई थी। एक शख्स भारी सूटकेस लेकर चलती ट्रेन को पकड़ने के लिए दौड़ रहा था। इसी दौरान वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया। इस बीच, वहां तैनात आरपीएफ कांस्टेबल सुशील कुमार कुछ ही सेकेंड के भीतर शख्स को ट्रेन से दूर खींच लिया और यात्री की जान बच गई।