A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेल का टैंकर पलटा, 30 किलोमीटर लंबा लगा जाम

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेल का टैंकर पलटा, 30 किलोमीटर लंबा लगा जाम

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को तेल टैंकर पलटने से काफी देर तक लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जुझना पड़ा। आलम ये हो गया कि करीब 30 किलोमीटर लंबा जाम सड़क पर लग गया जिसे खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छुट गए  

<p>Oil Tanker Overturned </p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER @MOHITSONITZ Oil Tanker Overturned 

Highlights

  • मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पलटा टैंकर
  • टैंकर पलटने की वजह से एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम

मुंबई: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे छह लेन के एक्सप्रेसवे की पुणे-मुंबई लेन पर तेज रफ्तार टैंकर पलटने से राजमार्ग पर तेल फैल गया। घटना उस स्थान के पास हुई जहां पहले ब्रिटिश काल का अमृतांजन पुल हुआ करता था। दो साल पहले वह पुल गिर गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ''मुंबई जाने के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित है। सैकड़ों वाहन भारी ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं। घटना के कारण एक्सप्रेसवे का 30 किलोमीटर का हिस्सा प्रभावित हुआ है।'' प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेल रिसाव के कारण एक कंटेनर ट्रक फिसल गया है। राजमार्ग पुलिस, स्थानीय पुलिस और अन्य अधिकारियों की टीमें एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे की मुंबई-पुणे लेन पर यातायात सामान्य है।