A
Hindi News महाराष्ट्र Nupur Sharma Controversy: नूपुर के खिलाफ प्रदर्शन की आग पहुंची महाराष्ट्र, औरंगाबाद में मुसलमानों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

Nupur Sharma Controversy: नूपुर के खिलाफ प्रदर्शन की आग पहुंची महाराष्ट्र, औरंगाबाद में मुसलमानों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

Nupur Sharma Controversy: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार को मुसलमानों ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विरूद्ध सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI FILE Representational Image

Highlights

  • नूपुर शर्मा के खिलाफ औरंगाबाद की सड़कों पर प्रदर्शन
  • "पीएम मोदी के सामने संसद में कानून की मांग को उठाएंगे"
  • "पूरी ताकत से इस मुद्दे पर करेंगे संघर्ष"

Nupur Sharma Controversy: पैगंबर पर टिप्पणी विवाद पर प्रदर्शन की आग देश के लगभग हर शहर, हर कोने में पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार को मुसलमानों ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हए उन्होंने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई करने की आवाज उठाई। आपको बता दें कि यह प्रदर्शन औरंगाबाद में डिविजनल कमिश्नर ऑफिस के पास दिल्ली गेट इलाके में किया गया।

"ऐसे मामलों में कानून की जरूरत"

इस प्रदर्शन में AIMIM पार्टी के सासंद इम्तियाज जलील ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उन लोगों को दंडित करने के लिए एक कानून बनाने की जरूरत है जो धार्मिक भावनाएं को आहत करते हैं। हम डिविजनल कमिश्नर ऑफिस के माध्यम से इसके लिए मांग उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस कानून के बारे में संसद में अपनी आवाज उठायेंगे।’’ सांसद जलील ने कहा, ‘‘ हम पूरी ताकत से इस मुद्दे पर संघर्ष करेंगे। आज सरकार ने कतर और कुवैत की ताकत देखी है।’’ 

प्रदर्शनकारियों से शांति से घर लौटने की अपील 

AIMIM सांसद ने प्रदर्शन में पहुंचे लोगों से शांतिपूर्वक अपने-अपने घर लौट जाने की अपील की। बाद मे सांसद जलील और पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता जिलाधिकारी कार्यालय तक गए और लोगों से घर लौट जाने की फिर से अपील की। आपको बता दें कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को हर राज्य में देखने को मिले। नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर उनकी और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग अब तूल पकड़ती जा रही है।