A
Hindi News महाराष्ट्र अब नागपुर में सुबह 7:00 से 10:30 बजे तक खुलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला

अब नागपुर में सुबह 7:00 से 10:30 बजे तक खुलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला

नागपुर में महानगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों को सुबह 7: 00 से 10:30 बजे तक खोलने का निर्देश जारी किया गया है। अब तक स्कूल सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक खुले रहते थे। 

schools will open in Nagpur from 7:00 am to 10:30 am- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO schools will open in Nagpur from 7:00 am to 10:30 am

Highlights

  • नागपुर में सुबह 7:00 से 10:30 बजे तक खुलेंगे स्कूल
  • भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला
  • नागपुर में अप्रैल और मई के महीनों में काफी गर्मी पड़ती है

नागपुर: उत्तर भारत के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। झुलसा देने वाले मौसम में मासूम बच्चों को स्कूल भेजना हर माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन गया है। जिसे देखते हुए नागपुर में महानगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों को सुबह 7: 00 से 10:30 बजे तक खोलने का निर्देश जारी किया गया है। अब तक स्कूल सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक खुले रहते थे। 

नागपुर में अप्रैल और मई के महीनों में काफी गर्मी पड़ती है। इस दौरान पारा अधिकांश समय 42 डिग्री के ऊपर बना रहता है। कई बार तो लगातार कई दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री के ऊपर बना रहता है। 

बता दें, इस भीषण गर्मी में बच्चों को लगातार स्कूल जाना पड़ रहा है। कुछ समय पहले शिक्षकों और अभिभावकों ने स्कूल के समय में बदलाव की मांग की थी। जिसके बाद राज्य के शिक्षा आयुक्त सूरज मंधारे ने इस पर विचार करने की बात कही थी। बच्चों के माता-पिता ने मांग की थी शिक्षा विभाग गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूल के समय को घटाकर साढ़े तीन से चार घंटे कर दें।