महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जारी जंग के बीच अब से कुछ देर पहले उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर शिवसेना विधायकों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद बाहर निकले विधायकों के अनुसार उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मुख्यमंत्री की मांग से पीछे न हटने की मांग की है। इसी के साथ ही विधायकों ने मुख्यमंत्री पद से जुड़ा निर्णय लेने का अधिकार पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को सौंप दिया है। वहीं सत्ता की खरीद फरोख्त से बचाने के लिए शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को रंग शारदा ऑडिटोरियम लेकर जा रही है। बता दें कि भाजपा के साथ चुनाव लड़ने वाली शिवसेना 50:50 के फॉर्मूले पर अमल करने और मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है।
गौरतलब है कि विधानसभा के चुनाव नतीजे आए 14 दिन हो गए हैं और विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने में अब सिर्फ 48 घंटे का वक्त बचा है लेकिन बीजेपी और शिवसेना में जारी खींचतान को लेकर वहां अब तक सरकार नहीं बन पाई है। सरकार बनना तो दूर शिवसेना और बीजेपी के बीच आधिकारिक तौर पर बातचीत भी शुरू नहीं हुई है। शिवसेना आज भी फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूले पर अड़ी है। आज महाराष्ट्र में एक्शन का दिन है, बैठकों का दौर चलने वाला है।