A
Hindi News महाराष्ट्र न्‍यूज होली के लिए पैसा देने से मना किया तो काटा दोस्त का कान

होली के लिए पैसा देने से मना किया तो काटा दोस्त का कान

होली के मौके पर एक व्यक्ति को अपने दोस्त को पैसे न देना भारी पड़ गया। व्यक्ति को इसकी कीमत अपना कान गंवाकर चुकानी पड़ी।

<p>ear</p>- India TV Hindi ear

ठाणे। होली के मौके पर एक व्यक्ति को अपने दोस्त को पैसे न देना भारी पड़ गया। व्यक्ति को इसकी कीमत अपना कान गंवाकर चुकानी पड़ी। मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है। जहां दो लोगों ने अपने बस कंडक्टर दोस्त से होली के लिए पैसे मांगे और जब उसने मना कर दिया तो दोनों ने उस पर हमला कर दिया। 

पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमेश्वर पफाल और पंकज इंग्ले ने अपने दोस्त अरविंद गिरि से पैसे मांगे और जब उसने मना कर दिया तो सोमेश्वर ने उनका कान काट लिया, जबकि दूसरे ने उन पर हमला किया। 

पुलिस ने बताया कि घटना गांधीनगर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।