महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। आज राज्य में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। आज सबसे ज्यादा मामले पुणे से सामने आए हैं। वहीं नासिक से पहला मामला सामने आया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 215 पहुंच गई है। अब तक 38 को डिस्चार्ज किया गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के अनुसार अब भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 1024 हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 12 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 5 मामले पुणे से सामने आए हैं। इसके अलावा मुंबई से 3 नए मामले सामने आ चुके हैं। नागपुर से दो मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नासिक और कोल्हापुर से एक एक मामला सामने आया है। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों की संख्या 215 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 8 मौतें हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना से दूसरी मौत
पश्चिम बंगाल में आज दूसरे कोरोना मरीज की मौत हो गई। 44 वर्षीय महिला ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा। महिला को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इससे पहले कोलकाता में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की 23 मार्च को मौत हो गई थी। यह पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का पहला मामला था।