पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में 51 हजार से ज्यादा किसानों को सूखा राहत के तौर पर 21.09 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी प्रशांत नारनावरे ने एक बयान में कहा कि बीते साल खराब मानसून के चलते जिले के जलाशयों में उनकी कुल भंडारण क्षमता का सिर्फ 22 फीसद पानी था। उन्होंने कहा, “अब तक पालघर में 333 गांवों के 51,174 किसानों को 21.09 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिये जा चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा ने जल संकट की समीक्षा के लिए सप्ताहांत में जिले का दौरा किया था और आश्वासन दिया था कि स्थिति से निपटने के लिए धन की कोई कमी नहीं है।