A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई हवाईअड्डे पर परिचालन फिर शुरू करने के लिए और समय चाहिए: CM उद्धव ठाकरे

मुंबई हवाईअड्डे पर परिचालन फिर शुरू करने के लिए और समय चाहिए: CM उद्धव ठाकरे

ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र से सोमवार से यथासंभव न्यूनतम घरेल उड़ानों की शुरुआत की जाए।

मुंबई हवाईअड्डे पर परिचालन फिर शुरू करने के लिए और समय चाहिए: CM उद्धव ठाकरे- India TV Hindi Image Source : @TWITTER मुंबई हवाईअड्डे पर परिचालन फिर शुरू करने के लिए और समय चाहिए: CM उद्धव ठाकरे

मुंबई: देश में लॉकडाउन के बीच घरेलू यात्री उड़ान सेवाएं बहाल होने से एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन पूरी तरह पुन: शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय से रविवार को और वक्त मांगा।

ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र से सोमवार से यथासंभव न्यूनतम घरेल उड़ानों की शुरुआत की जाए। उन्होंने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा, ‘‘मैंने आज नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और उन्हें बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को परिचालन बहाल करने के लिए और वक्त चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मायल (मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) हवाईअड्डे के परिचालन की योजना बना रहा है और उसे सही तरीके से लागू कर रहा है, तब तक नागर विमानन मंत्रालय को महाराष्ट्र से 25 मई से न्यूनतम संभावित घरेलू उड़ानें शुरू करनी चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय मुसाफिरों को देश में कहीं पहुंचाने, चिकित्सा आपात स्थितियों, छात्रों और अनुकंपा आधार पर मामलों के लिए होनी चाहिए।’’

ठाकरे ने कहा कि मुंबई हवाईअड्डे पर सात जून तक करीब 13 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उतरेंगी। महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि राज्य सरकार ने 19 मई के अपने लॉकडाउन आदेश में अभी बदलाव नहीं किया है जिसमें कुछ ही प्रकार की उड़ानों की अनुमति दी गयी है।