अचानक बिगड़ी NCP सुप्रीमो शरद पवार की तबीयत, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबीयक अचानक खराब हो गई है। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
मुंबई: महाराष्ट्र के सियासत महकमे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक NCP सुप्रीमो शरद पवार की तबीयत अचानक खराब हो गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद रद पवार को आराम करने की सलाह दी है। महाराष्ट्र के बारामती में विद्या प्रतिष्ठान की बैठक के दौरान शरद पवार को अचानक परेशानी महसूस होने लगी तो मौके पर मौजूद एक डॉक्टर ने उनकी जांच की। फिलहाल शरद पवार की हालत ठीक बताई जा रही..है।
आपको बता दें कि हर साल पुरी पवार फैमिली एक साथ बारामती में दिपावली मानती है और इस बार भी पूरी पवार फैमिका इकट्ठा हुई थी, जहां शरद पवार की तबीयत खराब होने की खबर मिली है। डॉक्टरों के मुताबिक..शरद पवार को थकान के चलते उन्हें आराम करने और किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में न जाने की सलाह दी है। फिलहाल शरद पवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और वह बारामती में अपने घर पर ही आराम कर रहे. हैं।
दिलीप पाटिल ने की थी शरद से मुलाकात
एनसीपी में बगावत के बाद दिलीप वलसे पाटिल ने शरद पवार से मुलाकात की थी। शरद पवार की एनसीपी में टूट के बाद उनके भतीजे अजित पवार समूह के मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने शरद पवार के मोदी बाग कार्यालय में एक बैठक के दौरान मुलाकात की थी। अंकुश काकड़े ने इन सभी मुलाकातों के बारे में बताया।
अंकुश काकड़े ने बताया, "बैठक पूर्व नियोजित थी और राजनीतिक नहीं थी। इस बैठक का कार्यक्रम 15 दिन पहले ही तय हुआ था। अजीत पवार को डॉक्टर ने बाहर न जाने की सलाह दी है, इसलिए वह कहीं नहीं जा सकते। लेकिन वह दिवाली पाड़वा पर आएंगे।
दिवाली के मौके पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे में शरद पवार के भाई प्रतापराव पवार के आवास पर मुलाकात की है। इस बैठक में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार भी मौजूद थीं। जबकि बैठक के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार बैठक के लिए दिल्ली निकल गए। वहीं, मंत्री दिलीप वलसे पाटिल भी शरद पवार से मिलने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: