एनसीपी शरद पवार के नेता नवाब मलिक की तबियत हुई खराब, इलाज के लिए अस्पताल में कराए गए भर्ती
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता नवाब मलिक की तबियत खराब हो गई है। दरअसल सांस लेने में दिक्कत की उन्हें शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि नवाब मलिक का इलाज अभी जारी है।
![एनसीपी शरद पवार के नेता नवाब मलिक की तबियत हुई खराब, इलाज के लिए अस्पताल में कराए गए भर्ती NCP Sharad Pawar leader Nawab Malik health deteriorated admitted to hospital for treatment- India TV Hindi](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/250_-/2024/03/mixcollage-30-mar-2024-12-51-pm-6033-1711783318.webp)