महाराष्ट्र चुनावः नामांकन खत्म होने से तीन घंटे पहले शरद पवार गुट ने जारी की आखिरी लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट
शरद पवार गुट ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए आज आखिरी लिस्ट जारी की। इसमें 5 उम्मीदवारों के नाम हैं।
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। नामांकन का समय खत्म होने से दो घंटे पहले शरद पवार गुट ने मंगलवार को आखिरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। शरद पवार ने माढा से अभिजीत पाटील, मुलुंड से संगिता वाजे, मोर्शी से गिरीश कराले, पंढरपुर से अनिल सांवत और मोहोल से राजू खरे को अपना उम्मीदवार बनाया है।
चुनाव में शरद गुट ने उतारे 87 कैंडिंडेट
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में शरद पवार गुट 87 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। इससे पहले शरद गुट ने 82 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दिन तक पेंच फंसा रहा। इसके साथ ही अब तय हो गया है कि शरद गुट 90 सीटों से कम पर चुनाव लड़ रहा है।
अनिल देशमुख के बेटे को मिला टिकट
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस सूची में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख का नाम भी शामिल है, जो काटोल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने मान से प्रभाकर घरगे, वाई से अरुणादेवी पिसल और खानापुर से वैभव पाटिल को उम्मीदवार बनाया है।
शरद पवार ने साधा महायुति पर निशाना
इस बीच, शरद पवार ने कहा कि जनता के हित में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मुद्दों को हल करने के लिए काम करेगा। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, महिलाओं, आदिवासियों और गरीबों के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। हम महाराष्ट्र में सरकार बदलना चाहते हैं, महाराष्ट्र के लोगों के बहुत सारे मुद्दे लंबित हैं क्योंकि वर्तमान में जो लोग सत्ता में हैं, उन्होंने उनका समाधान नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार को पिछले तीन-चार महीनों में घोषित की गई सारी सुविधाएं केवल चुनाव के समय ही लाडली बहन और भाई की याद आती हैं। लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं। सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 2019 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं थी।