A
Hindi News महाराष्ट्र उद्धव को अयोध्या नहीं जाने की सलाह, NCP नेता माजिद मेमन ने दिया संविधान का हवाला

उद्धव को अयोध्या नहीं जाने की सलाह, NCP नेता माजिद मेमन ने दिया संविधान का हवाला

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता माजिद मेनन ने उद्धव को इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल न होने की सलाह दे दी है।

<p>Uddhav </p>- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE Uddhav 

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन की तारीख तय कर दी गई है। प्रधानमंत्री इस मौके पर राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस खास कार्यक्रम के लिए 200 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम भी शामिल होने की खबरें हैं। इस बीच महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता माजिद मेनन ने उद्धव को इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल न होने की सलाह दे दी है। 

माजिद मेनन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उद्धव भी राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में अतिथियों की सूची में शामिल हैं। वे अपनी व्यक्तिगत क्षमता के साथ कोविड 19 के बंधनों का पालन करते हुए इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के प्रमुख को एक विशेष धार्मिक गतिविधि को बढ़ावा देने से बचना चाहिए।

प्रधानमंत्री 5 अगस्त को करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने बताया कि अयोध्या में भूमि पूजन और मन्दिर की आधारशिला का कार्यक्रम 3 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा। 3 अगस्त को गणेश पूजा होगी, 4 रामार्चन पूजा इसमें भगवान राम और सभी देवताओं की पूजा होगी। वहीं 5 अगस्त को भूमि पूजन और मन्दिर की आधारशिला रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि  12.15 मिनट पर 32 सेकेंड का मुहूर्त है। चांदी की शिलाओं की पूजा होगी। काशी और अयोध्या के ग्यारह आचार्य पूजा कराएँगे।