A
Hindi News महाराष्ट्र चाचा-भतीजे के मिलन पर अजित गुट के नेता का बयान, "राज्य और देश के लिए अच्छा होगा"

चाचा-भतीजे के मिलन पर अजित गुट के नेता का बयान, "राज्य और देश के लिए अच्छा होगा"

एनसीपी विधायक धर्म रव बाबा आत्रराम ने कहा कि दोनों नेताओं का एक होना महाराष्ट्र की राजनीति को मजबूती देगा। सांसद भी जुड़ेंगे, विधायक भी जुड़ेंगे और संख्या भी बढ़ेगी।

अजित पवार और शरद पवार - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अजित पवार और शरद पवार

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी विधायक धर्म रव बाबा आत्रराम ने अपने एक बयान में कहा कि यदि चाचा-भतीजा यानी शरद पवार और अजीत पवार एक साथ आ जाएंगे, तो यह न सिर्फ महाराष्ट्र के लिए बल्कि पूरे देश के लिए अच्छा होगा। आत्रराम के अनुसार, दोनों नेताओं का एक होना महाराष्ट्र की राजनीति को मजबूती देगा और उनके साथ कई सांसद व विधायक जुड़ सकते हैं, जिससे राजनीतिक ताकत में इजाफा होगा।

आत्रराम ने कहा, "यदि दोनों एकत्र आ जाएंगे, तो यह एक बहुत बड़ी ताकत बनेगी। सांसद भी जुड़ेंगे, विधायक भी जुड़ेंगे और संख्या भी बढ़ेगी। लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के काम होंगे।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह उनका व्यक्तिगत मत है और उनका मानना है कि दोनों नेताओं को एक साथ आना चाहिए, क्योंकि इससे राज्य और देश को भी लाभ होगा।

"राजनीति में कुछ भी हो सकता है"

एनसीपी के भीतर शरद पवार और अजीत पवार के बीच सत्ता संघर्ष के चलते पार्टी दो गुटों में बंटी हुई है। एक ओर जहां शरद पवार का गुट है, वहीं दूसरी ओर अजीत पवार का गुट है। इसे लेकर आत्रराम ने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। पिता के खिलाफ बेटी भी खड़ी हो सकती है और चाचा के खिलाफ भतीजा भी खड़ा हो सकता है, जैसे कि उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में देखा गया है।

बता दें कि ऐसी चर्चा चल रही है कि शरद पवार गुट एनसीपी-एसपी के सभी सांसद अजित पवार की पार्टी एनसीपी ज्वॉइन करेंगे। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, शरद पवार गुट के कुछ सांसदों से कॉन्टैक्ट करने और उन्हें पार्टी में शामिल करने की कोशिश में हैं।

ये भी पढ़ें-

क्या शरद गुट के सांसद अजित पवार की पार्टी ज्वॉइन करेंगे? चर्चा के बीच अनिल देशमुख का आया बयान

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की चर्चा तेज, अटकलों के बीच डीके शिवकुमार ने 'मतभेद' पर दिया बयान