A
Hindi News महाराष्ट्र गड़चिरौली में नक्सलियों ने वन विभाग के दफ्तर में तोड़फोड़ की, गार्ड पर हमला किया

गड़चिरौली में नक्सलियों ने वन विभाग के दफ्तर में तोड़फोड़ की, गार्ड पर हमला किया

महाराष्ट्र के गड़चिरौली जिले के इत्तपल्ली ताल्लुका में वन विभाग के एक दफ्तर में नक्सलियों ने कथित रूप से तोड़फोड़ की और दो गार्डों पर हमला किया। 

गड़चिरौली में नक्सलियों ने वन विभाग के दफ्तर में तोड़फोड़ की, गार्ड पर हमला किया- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

गड़चिरौली: महाराष्ट्र के गड़चिरौली जिले के इत्तपल्ली ताल्लुका में वन विभाग के एक दफ्तर में नक्सलियों ने कथित रूप से तोड़फोड़ की और दो गार्डों पर हमला किया। गड़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दफ्तर के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हमला मंगलवार देर रात हुआ। कुछ चरमपंथी भामरागड वन विभाग के तहत आने वाले गत्ता कार्यालय में घुस गए और दो वन गार्डों पर हमला किया। 

अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने दफ्तर में रखे फर्नीचर, दस्तावेज और अन्य सामान को आग लगा दी। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, घटना गत्ता में रेंज वन कार्यालय के क्वार्टर में हुई। उन्होंने बताया, " वन गार्ड सुरक्षा कारणों से आमतौर पर वहां स्थायी रूप से नहीं रहते। गश्त ड्यूटी पर तैनात कर्मी वहां बीते दो दिन से रह रहे थे। " उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने दफ्तर के कुछ सामान को जला दिया और कर्मियों को पीटा। अधिकारी ने बताया कि मामले के अन्य विवरण का इंतजार है।