मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से रिश्ते रखने का आरोप लगाया है। फडणवीस के दावा किया है कि नवाब मलिक के परिवार ने 1993 के बम ब्लास्ट के एक दोषी और दाऊद इब्राहिम की बहन के एक करीबी से सस्ते दाम में जमीन खरीदी। फडणवीस ने ये भी दावा किया कि सलीम पटेल और शाह वली ने एक जमीन सॉलिडस इंवेस्टमेंट कंपनी को बेची। सॉलिडस इंवेस्टमेंट कंपनी नवाब मलिक के परिवार की है।
देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस वार्ता में कहा कि नवाब मलिक आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी? उन्होंने कहा कि नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के लोगों से लेन-देन है, जो '93 मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी ठहराए गए हैं। उन्होंने मामले के दोषियों से बाजार भाव से कम कीमत पर जमीन खरीदी। क्या यह सौदा टाडा कानून के तहत प्रमुख भूमि को ज़ब्त होने से बचाने के लिए किया गया था?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा। मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं।
उन्होंने कहा, "कुर्ला में एक 2.8 एकड़ जगह, 1.23 लाख सक्वेयर फीट की जगह, गोवावाला की जगह थी, एमपीएस रोड़ पर जगह थी जो बहुत महंगा एरिया है, इस जमीन की एक रजिस्ट्री सेंटर्स नाम की एक कंपनी के साथ हुई, समीप पटेल और शाह अली खान को जमीन की बिक्री की है और जिस कंपनी को बेचा है वह नवाब मलिक के परिवार की। इसपर जो लेने वाली साइड है वह है फराद मलिक, इन्होंने यह जमीन खरीदी, इसमें जो सबसे बड़ी बात है, जमीन का मूल्य, जब 2005 में जमीन की डील हुई तो उस समय वहां पर जमीन का रेट 2053 स्केयर फीट था, लेकिन इन्होंने 30 लाख रुपे में ही खरीद ली और पेमेंट हुआ सिर्फ 20 लाख रुपए का, समीप पटेल के खाते में 15 लाख गए। 2000 रुपए स्क्वेयर फीट का मार्केट रेट, खरीदा गया 25 रुपए पर और पेमेंट हुआ 15 रुपए पर।"