नवी मुंबई के घनसोली इलाके से एक नवजात बच्ची बैग में लावारिस पड़ी मिली है। नवी मुंबई के कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घनसोली सेक्टर- 3 में नवजात बच्ची मिली, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इलाके के लक्ष्मी अस्पताल के पास एक युवक बैग छोड़कर चला गया था। वहां से गुजर रहे लोगों को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने देखा तो वहां बैग में एक बच्ची पड़ी थी।
राहगीरों ने पुलिस को दी जानकारी
बताया जा रहा है कि बच्ची 4-5 दिन की है। राहगीरों ने बच्ची की सूचना पुलिस को दी। बच्ची के लावारिस पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने वहां बैग में पड़े बच्ची का मुआइना किया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल जांच के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया। बच्ची को बाहर निकालने के बाद विश्व बालक केंद्र नेरुल में रखा गया था।
सीसीटीवी के जरिए आरोपी की तलाश
मामले में कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है। नवी मुंबई के कोपरखैरणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय भोसले ने बताया कि अज्ञात आरोपी और बच्ची की मां के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी के जरिए आरोपी की तलाश जारी है। सीसीटीवी में एक युवक बैग लेकर आता है और उसे छोड़कर चला जाता है। फिलहाल नवजात बच्ची स्वस्थ है। बच्ची को एक संस्था को सौंपा गया है। इस पूरे मामले की जांच कोपरखैरणे थाने की पुलिस टीम कर रही है।
- सर्वजीत सोनी की रिपोर्ट