महाराष्ट्र में चोरी की वारदात सामने आई है। ये चोरी एक इंजीनियर के स्टूडेंट ने पढ़ाई की फीस भरने के लिए की है। नवी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंजीनियरिंग की फीस भरने के लिए मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्टूडेंट के पास से 41 फोन बरामद
आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 41 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बाकी कुछ फोन बरामद नहीं हुए हैं। आरोपी युवक को पुलिस कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने उसे 27 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सीसीटीवी की मदद से पकड़ में आया आरोपी
एक दुकानदार ने सेंधमारी कर 54 नए मोबाइल फोन चोरी करने का मामला पनवेल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।
मोबाइल बेच कर भरने वाला था फीस
आरोपी से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वह अंतिम वर्ष में पहुंच गया है। उसके पास कॉलेज की फीस भरने के पैसे नहीं थे, इसलिए उसने चोरी की थी। इन मोबाइल फोन को बेचकर वह फीस भरने वाला था।