A
Hindi News महाराष्ट्र बैलगाड़ी पर बैठकर पर्चा दाखिल करने पहुंचे नाना पटोले, बोले- सरकार बनते ही किसानों का कर्ज करेंगे माफ

बैलगाड़ी पर बैठकर पर्चा दाखिल करने पहुंचे नाना पटोले, बोले- सरकार बनते ही किसानों का कर्ज करेंगे माफ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अपना नामांकन भरा। हालांकि इस दौरान वह बैलगाड़ी पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे।

Nana Patole reached to file nomination sitting on a bullock cart said will waive off farmers loans a- India TV Hindi Image Source : X/NANA PATOLE बैलगाड़ी पर बैठकर पर्चा दाखिल करने पहुंचे नाना पटोले

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 20 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, आप यहां लोगों में उत्साह देख सकते हैं। जनता विपक्ष को जवाब देगी। महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार, किसानों, गरीबों, महिलाओं और आरक्षण के खिलाफ है। महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन निश्चत है। हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। युवाओं को रोजगार देना और महंगाई कम करना हमारा कर्तव्य है।

क्या बोले नाना पटोले

इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "यह जीत की शुरुआत है। महाराष्ट्र की विधानसभा पर महाविकास अघाड़ी का झंडा फहराया जाएगा। साकोली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आयोजित भव्य रैली में हजारों कांग्रेस, महाविकास अघाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। मैं और महाविकास अघाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू-फुले-अंबेडकर की विरासत को हमेशा के लिए सुरक्षित रखने और महाराष्ट्र के सतत विकास के प्रतिबद्ध हैं। चलो लड़ें, चलो महाराष्ट्र बनाएं।"

महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर

बता दें कि नाना पटोले नामांकन करने के लिए बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में लोग उनकी नामांकन रैली में पहुंचे। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं 23 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। बता दें कि महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे के बाद शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाने लगी है।