A
Hindi News महाराष्ट्र 'दंगों में लोग पत्थर ही फेंकते हैं, इसलिए…', नागपुर हिंसा पर कांग्रेस विधायक असलम शेख का बयान

'दंगों में लोग पत्थर ही फेंकते हैं, इसलिए…', नागपुर हिंसा पर कांग्रेस विधायक असलम शेख का बयान

कांग्रेस विधायक असलम शेख ने नागपुर हिंसा पर बयान देते हुए कहा कि इसे कश्मीर के पथराव से जोड़ना ठीक नहीं है। बता दें कि नागपुर में हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे और संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी है।

Aslam Sheikh, Nagpur violence, Kashmir stone pelting- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK.COM/ASLAMSHAIKHOFFICIAL कांग्रेस विधायक असलम शेख।

मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक असलम शेख ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। असलम शेख ने कहा है कि दंगों में लोग पत्थर ही फेंकते हैं, इसे कश्मीर की तर्ज पर हो रहे पथराव से जोड़ना ठीक नहीं है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र गृह विभाग के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि नागपुर में हुए पथराव का पैटर्न 'कश्मीर स्टोन पेल्टिंग' की तरह नजर आ रहा है। नागपुर में उपद्रवियों ने बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की थी। हिंसा में 34 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

‘इसे कश्मीर से जोड़ना उचित नहीं है’

असलम शेख ने नागपुर में हुए बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पूरे देश में जहां भी दंगे होते हैं, वहां पर दंगाई पत्थर ही फेंकते हैं, इसलिए इसे कश्मीर से जोड़ना उचित नहीं है। पुलिस कर्मचारियों के ऊपर जिसने भी पत्थर फेंका है उसके पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन पुलिस को पता होना चाहिए था कि जब उन्होंने आंदोलन की इजाजत दी है तो उन्हें अपने संख्या बल को भी देखना चाहिए था। जब आंदोलन हुआ था और दोनों पक्षों पर FIR हुआ तभी अगर दोनों तरफ के लोगों को अरेस्ट कर लेते तो शायद ऐसी घटना नहीं होती।’

‘शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू जारी’

पुलिस कमिश्नर रविंद्र कुमार सिंघल ने बताया कि नागपुर में सोमवार रात हुई हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन शहर के कई संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी है। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में दो हजार से अधिक सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि सोमवार रात साढ़े सात बजे के करीब मध्य नागपुर में हिंसा भड़क गई थी। अधिकारियों ने बताया कि यह हिंसा इस अफवाह के बाद फैली कि औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को जला दिया गया।

हिंसा में घायल हुए कई पुलिसकर्मी

बता दें कि नागपुर में हिंसा के बाद शहर के संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। पुलिस की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, अब कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकडगंज, पाचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाडा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले इलाकों में कर्फ्यू प्रभावी है। इसमें कहा गया कि कर्फ्यू के दौरान संबंधित इलाकों के पुलिस उपायुक्त सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के बारे में फैसला लेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार रात हुई हिंसा में 3 पुलिस उपायुक्तों समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पथराव और आगजनी के सिलसिले में अब तक करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।