A
Hindi News महाराष्ट्र नागपुर में न्यू ईयर की नाकाबंदी के दौरान स्कूटी से 41 लाख रुपये जब्त, दो युवक हिरासत में

नागपुर में न्यू ईयर की नाकाबंदी के दौरान स्कूटी से 41 लाख रुपये जब्त, दो युवक हिरासत में

नए साल के अवसर पर स्कूटी में रखकर 41 लाख रुपये कैश ले रहे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है और मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी है।

नाकाबंदी के दौरान स्कूटी से 41 लाख रुपये जब्त- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नाकाबंदी के दौरान स्कूटी से 41 लाख रुपये जब्त

नागपुरः न्यू ईयर के मौके पर नाकाबंदी के दौरान नागपुर पुलिस ने एक स्कूटी से 41 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। पुलिस को संदेह है कि यह पैसा हवाला करोबार से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी पुलिस ने आयकर विभाग को भी दी है। शहर की तहसील पुलिस थाने में दो युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर रही है।

हवाला का हो सकता है रुपया

जानकारी के अनुसार, नागपुर शहर के कोतवाली पुलीस थाना अंतर्गत शिवाजी चौक के पास पुलिस 31 दिसम्बर को नाकाबंदी कर सड़क से जाने वाले वाहन की जांच कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी से जा रहे दो युवको को पुलिस ने रोका। जांच करने पर उनके स्कूटी की डिक्की से 41 लाख रुपये बरामद किए गए। युवक पैसे का हिसाब नहीं दे पाए। इसिलिए पुलिस को संदेह है कि यह पैसा हवाला का है।

पुलिस ने चलाया जांच अभियान

ऑपरेशन का नेतृत्व जोन 3 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) महक स्वामी ने किया, जो त्योहारी अवधि के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बता दें कि नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। इस अवसर पर कई लोगों के चालान भी काटे गए। 

कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज

उधर, महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इन दोनों ने एक व्यक्ति से उसके रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत में उसका पक्ष लेने के लिए कथित तौर पर दो लाख रुपये की मांग की थी। अधिकारियों ने बताया कि एक महिला ने उस व्यक्ति के भतीजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।