महाराष्ट्र: नागपुर के मुसलमानों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया। हजरत बाबा ताजुद्दीन दरगाह शरीफ ताज बाग से एक विशाल रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि इस रैली का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।
रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर शांति और सहिष्णुता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस्लाम में दया, सहिष्णुता और अन्य धर्मों के लोगों की सुरक्षा का आदेश दिया गया है, जैसा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने अपने जीवन में दिखाया था।
जम्मू-कश्मीर में निकाली गई रैली
वहीं, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भी बांग्लादेश में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमलों के विरोध में सोमवार को एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हिंदू, सिख और जैन समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया ने भी भाग लिया। रैली में शामिल लोग तिरंगा, धार्मिक झंडे और तख्तियां लेकर बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह स्थिति चिंताजनक है। प्रदर्शनकारी सूरज सिंह ने कहा, "हम इस हिंसा को बर्दाश्त नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि हिंदुओं की सुरक्षा की जाए।" वहीं, बंसी लाल नामक एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "दुनिया को बांग्लादेश में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों पर ध्यान देना चाहिए। मानवाधिकार संगठनों को इस हिंसा को रोकने के लिए आगे आना चाहिए।"
ये भी पढ़ें-
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस: सूत्र
नंगे पैर पहुंचे विधानसभा, एंट्री से पहले टेका मत्था; झारखंड के सबसे युवा विधायक का VIDEO वायरल