मुंबई: शिवसेना मुख्यालय को दो दिनों के लिए एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। दो दिन पहले एक पार्टी कार्यकर्ता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेना भवन को कल यानी सोमवार को सैनिटाइज किया गया और अहतियात के तौर पर अगले दो दिनों के लिए बंद रखा गया है। फिलहाल यह कार्यकर्ता हिंदूजा अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि 19 जून को हीं यहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पार्टी के वरीष्ठ नेताओं के साथ सेना भवन आए थे।
बता दें कि सेना भवन में हीं शिवसेना का मुख्यालय है। यह दादर में राम गणेश गडकरी चौक और शिवाजी पार्क पर स्थित है।
सूत्रों के अनुसार, जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई का करीबी है। हालांकि यह कार्यकर्ता शिवसेना भवन का कर्मचारी नहीं है, वह दादर में लगभग रोजाना मुख्यालय आता था और तीसरी मंजिल पर काम करता था।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 4,25,282 हो गई है और अब तक 13,699 मरीजों की मौत हुई है। देश में फिलहाल 1,74,387 एक्टिव केस हैं और 2,37,196 लोग ठीक हो चुके हैं।