मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार (19 जनवरी) को महाराष्ट्र का दौरा है। इस दौरान वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले कर्नाटक का दौरा करेंगे, इसके बाद वह महाराष्ट्र जाएंगे। ऐसे में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया, 'कल दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे के बीच, वेस्टर्न सबअर्ब में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे सहित सभी सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।' यानी इस दौरान बताए गए मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
पीएम के दौरे की वजह से सुरक्षा व्यवस्था सख्त
मुंबई पुलिस ने पीएम मोदी की मुंबई यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त किया है। इसके तहत पश्चिमी उपनगरों में 4,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। SRPF की 4 यूनिट, दंगा रोधी दस्ते और रैपिड एक्शन फोर्स की 1 यूनिट को भी तैनात किया जाएगा। ये जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है।