A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra News: सुनार ने अंगूठी पर नहीं दिया डिस्काउंट तो 'विनोद' ने लूट ली पूरी दुकान, पुलिस भी हैरान

Maharashtra News: सुनार ने अंगूठी पर नहीं दिया डिस्काउंट तो 'विनोद' ने लूट ली पूरी दुकान, पुलिस भी हैरान

ऐसे तो आपने चोरी की कई घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन मुंबई से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए ज्वैलरी की दुकान लूट ली क्योंकि दुकान मालिक ने आरोपी को एक अंगूठी पर 2000 की छूट नहीं दी थी।

Mumbai Crime News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Mumbai Crime News

Highlights

  • दादर के ज्वैलरी शॉप में फिल्मी स्टाइल में हुई चोरी
  • डिस्काउंट ना मिलने पर चोर ने लूट ली पूरी दुकान
  • दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऐसे तो आपने चोरी की कई घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन मुंबई से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए ज्वैलरी की दुकान लूट ली क्योंकि दुकान मालिक ने आरोपी को एक अंगूठी पर 2000 की छूट नहीं दी थी। आरोपी की पहचान 52 साल के विनोद रामबली सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चोरी को एक दिन में अंजाम नहीं दिया बल्कि अपने साथी के साथ मिलकर पहले एक फुलप्रूफ प्लान बनाया फिर घटना को अंजाम दिया।

क्या है पूरा मामला

मुंबई के दादर की एक ज्वैलरी शॉप में 24 अगस्त को लगभग 1.24 करोड़ रुपए के जेवर चोरी हो गए। ये चोरी रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन दहाड़े की गई थी, इसलिए पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए थे। दुकान मालिक ने पुलिस से कहा कि 24 अगस्त को जब वह दोपहर में लंच करने घर गई तब तक सब ठीक था, लेकिन जब वह लंच के बाद वापस दुकान आई तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, उसने देखा कि उसके दुकान से कोरोड़ों का माल गायब है। इसके बाद दुकान मालिक सोनाली मुटकेकर ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और अब पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है।

सीसीटीवी ने आरोपियों को पकड़वा दिया

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने अपने गुनाहों को कुबूल किया और बताया कि कैसे उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी रामबली ने बताया कि उसने पहले अपने दोस्त के साथ मिलकर कई दिनों तक दुकान की खिड़की का ग्रिल काटा उसके बाद मौका मिलते ही दुकान में चोरी की और फिर बिल्डिंग की छत पर पांच दिनों तक छिप कर पूरे सोने को पिघलाने की कोशिश की। पुलिस की मानें तो आरोपी इससे पहले भी कई ज्वैलरी की दुकानों पर अपने हाथ साफ कर चुका है। पुलिस विनोद तक सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहुंची और उसे विरार से गिरफ्तार कर लिया।