A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई: स्कूल स्टाफ और छात्रों के लिए 10 दिसंबर तक जारी हैं उपनगरीय रेल नेटवर्क की सेवाएं, ये हैं शर्तें

मुंबई: स्कूल स्टाफ और छात्रों के लिए 10 दिसंबर तक जारी हैं उपनगरीय रेल नेटवर्क की सेवाएं, ये हैं शर्तें

सेंट्रल रेलवे ने शुक्रवार की रात को जानकारी दी कि कुछ शर्तों के साथ 10 दिसंबर तक के लिए शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ तथा महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को मुंबई उपनगरीय नेटवर्क से यात्रा करने की अनुमति है। 

मुंबई: स्कूल स्टाफ और छात्रों के लिए 10 दिसंबर तक जारी हैं उपनगरीय रेल नेटवर्क की सेवाएं, ये हैं शर्- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मुंबई: स्कूल स्टाफ और छात्रों के लिए 10 दिसंबर तक जारी हैं उपनगरीय रेल नेटवर्क की सेवाएं, ये हैं शर्तें

मुंबई: सेंट्रल रेलवे ने शुक्रवार की रात को जानकारी दी कि कुछ शर्तों के साथ 10 दिसंबर तक के लिए शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ तथा महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को मुंबई उपनगरीय नेटवर्क से यात्रा करने की अनुमति है। सेंट्रल रेलवे ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया।

सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट में इससे संबंधित लिए गए निर्णय की जानकारी दी। ट्वीट में सेंट्रल रेलवे ने लिखा, "मान्य पहचान पत्र के साथ शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ तथा महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन परीक्षाओं के लिए मान्य हॉल टिकट के साथ छात्रों को मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर उपनगरीय सेवाओं के जरिए 10 दिसंबर तक यात्रा करने की अनुमति दी गई है।"

सेंट्रल रेलवे ने जानकारी दी कि मान्य पहचान पत्र/एग्जाम हॉल टिकट से ही रेलवे स्टेशन पर एंट्री होगी। इसके साथ ही सेंट्रल रेलवे ने अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा बताई गई और रेल मंत्रालय की ओर से अप्रूब की गई श्रेणियों से बाहर के लोग स्टेशन पर भीड़ न करें।

सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों से कोरोना वायरस से जुड़े सभी मेडिकल और सोशल प्रोटोकॉल भी फॉली करने का आग्रह किया है।