क्या शरद पवार से बागी हुए अजित पवार की एनसीपी में घर वापसी हो गई है। इसे लेकर अब तस्वीर लगभग साफ होती जा रही है। एनसीपी के एमएलए और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने आज इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि अजित पवार हमारे परिवार के सदस्य हैं, वे हमारे साथ हैं और हमें उनके मार्गदर्शन में आगे भी काम करना है। रोहित ने कहा कि वे वापस आ गए हैं, इससे हम बेहद खुश हैं और वे एनसीपी का हिस्सा हैं। हम अब आगे बढ़ रहे हैं और आगे भी उनके मार्गदर्शन में काम करते रहेंगे।
इससे पहले आज अजित पवार की ओर से भी इसी प्रकार का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से एनसीपी में था, एनसीपी में हूं और एनसीपी में ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे कभी पार्टी से निकाला ही नहीं गया तो वापसी का कोई सवाल नहीं उठता है।
इससे पहले जब विधानसभा में नए विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में अजित पहुंचे तो उनका स्वागत उनकी चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने किया। सुप्रिया ने अपने भाई के पैर छुए और गले लगाया। इसके बाद शपथ ग्रहण को जाने से पहले अजित पवार ने एनसीपी के समर्थन में जिंदाबाद के नारे भी लगाए।