A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई: साथी के अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट पहुंचे रेलवे कर्मचारी, रद्द करनी पड़ीं 147 ट्रेनें

मुंबई: साथी के अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट पहुंचे रेलवे कर्मचारी, रद्द करनी पड़ीं 147 ट्रेनें

एक सहकर्मी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कई मोटरमैन श्मशान घाट चले गए। इस वजह से मुंबई में रेलवे की पूरी व्यवस्था चरमरा गई और 88 लोकल ट्रेनों समेत 147 गाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया।

Maharashtra - India TV Hindi Image Source : FILE मुंबई लोकल

मुंबई: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। लाखों लोग रेलवे की मदद से अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए तो रेलवे किसी जीवनदायक से कम नहीं है। यहां की लोकल ट्रेन का सफ़र तो विश्वप्रसिद्ध है। अक्सर लोकल ट्रेन यात्रा के फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं। कहा जाता है कि अगर यहां एक भी दिन लोकल ट्रेन बंद कर दी जाएं तो पूरा मुंबई थम जाएगा।

लोकल ट्रेनों समेत कई गाड़ियां रद्द करनी पड़ीं

शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ। रेलवे को कई लोकल ट्रेनों समेत कई गाड़ियां रद्द करनी पड़ीं। इसके साथ ही कई ट्रेनें अपने तय समय से काफी देर से चलीं। इसके पीछे केवल एक ही कारण था। दरअसल शनिवार को रेलवे के तमाम कर्मचारी अपने एक साथी कर्मी की अंतिम यात्रा में शामिल होने चले गए। इस वजह से मुंबई में ट्रेनों के पहिये थम गए।

अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गए थे सहकर्मी

जानकारी के अनुसार, शनिवार को कई मोटरमैन अपने सहकर्मी की अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गए थे, जिसकी वजह से भायखला और सैंडहर्स्ट स्टेशन के बीच सेवाएं प्रभावित होने लगीं। इस वजह से हजारों यात्री सीएसएमटी समेत कई स्टेशनों पर फंस गए। यात्रियों ने जब ट्रेनों के ना चलने के पीछे की वजह पूछी तो अधिकारियों ने बताया कि कई मोटरमैन कल्याण में अपने सहयोगी के अंतिम संस्कार में गए हुए हैं।

पटरी पार करते समय हुई थी मौत 

रेलवे अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बायकुला और सैंडहर्स्ट स्टेशन के बीच पटरी पार करते समय मोटरमैन मुरलीधर शर्मा की मौत हो गई थी। इन्हीं मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कई अन्य कर्मचारी श्मशान घाट गए थे। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार दोपहर में होना तह लेकिन इसमें देरी हो गई और यह शाम को हुआ। इसी वजह कर्मचारियों के ड्यूटी पर पहुंचने में देरी हो गई।