A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई मुंबई: भारी बारिश के बीच चार मंजिला इमारत का हिस्‍सा गिरा, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर

मुंबई: भारी बारिश के बीच चार मंजिला इमारत का हिस्‍सा गिरा, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर

मुंबई में हो रही भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा सामने आया है। मुंबई के लोकमान्य तिलक रोड स्थित एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया।

<p>Mumbai</p>- India TV Hindi Mumbai

मुंबई में हो रही भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा सामने आया है। मुंबई के लोकमान्‍य तिलक रोड स्थित एक इमारत का एक हिस्‍सा ढह गया। फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की 7 गाडि़यों सहित एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।

बृहंमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के प्रवक्‍ता ने बताया कि इस बिल्डिंग को पहले ही खाली करा लिया गया था, ऐसे में इस बिल्‍डिंग में कोई नहीं था। इमारत का हिस्‍सा ढहने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।