Hindi Newsमहाराष्ट्रगिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके मुच्छड़ पानवाला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया, ये है वजह
गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके मुच्छड़ पानवाला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया, ये है वजह
मुच्छड़ पानवाला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि मुच्छड़ पानवाला गिनीज बुक में अपनी मूंछो की वजह से नाम दर्ज करा चुके हैं। उनका असली नाम शिवकुमार तिवारी है और उनकी मुंबई के गिरगांव खेतवाड़ी इलाके में दुकान है।
Published : Feb 15, 2023 14:55 IST, Updated : Feb 15, 2023, 14:55:47 IST
मुंबई: गिनीज बुक में अपनी मूंछो की वजह से नाम दर्ज करा चुके मुच्छड़ पानवाला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने की है। मुच्छड़ पानवाला के यहां ANC ने रेड की और नारकोटिक्स सब्सटेंस बरामद किया। बता दें कि मुच्छड़ पानवाला की मुंबई के गिरगांव खेतवाड़ी इलाके में दुकान है। इनका असली नाम शिवकुमार तिवारी है।
क्या है पूरा मामला
मुंबई पुलिस ने शहर में पानवालों के खिलाफ आल आउट ऑपरेशन चलाया और 14 से 15 तारीख के बीच कुल 4 केस दर्ज किए। इसमें 16 लोगों को आरोपी बनाया गया, 10 गिरफ्तार हुए और 6 फरार हैं। इनके पास से 947 E सिगरेट जिसकी कीमत 13 लाख 65 हजार 200 रुपए है, 699 हुक्का पैकेट समेत 15 लाख 80 हजार की कोकीन और MD ड्रग्स भी बरामद किया गया है।