महाराष्ट्र के पालघर जिले में शनिवार को देर रात अरब सागर के वसई तट पर दो नौकाओं की टक्कर के बाद से 42 वर्षीय एक मछुआरा लापता है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
वसई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित वसई बंदरगाह से तकरीबन 15 नॉटिकल मील दूर यह हादसा कल देर रात 1 बजकर 15 मिनट के आसपास हुआ।‘मार्निंग स्टार’ नामक नौका पर सात मछुआरे सवार थे । नौका की एक अन्य अज्ञात नौका से टक्कर हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि इस टक्कर में ‘मार्निंग स्टार’ नौका से एक मछुआरा पानी में गिर गया। उन्होंने बताया कि तटरक्षक, स्थानीय पुलिस और जिला आपदा प्रबंधक प्रकोष्ठ के कर्मचारियों को बुलाया गया है जो मछुआरे की तलाश का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।