Mumbai News: जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी पारस एस. पोरवाल ने दक्षिण मुंबई के भायखला टावर में अपने 23वीं मंजिल के फ्लैट से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। पोरवाल की उम्र 50 साल से ज्यादा थी। वो राजयोग डेवलपर्स लिमिटेड सहित विभिन्न कंपनियों से जुड़े थे, और उन्होंने शहर और उपनगरों में कई वाणिज्यिक और आवासीय परियोजनाओं को पूरा किया था।
पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद
कालाचौकी पुलिस मौके पर पहुंची और एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें पोरवाल ने कथित तौर पर वित्तीय समस्याओं का हवाला दिया है। जिसके चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। दिवाली के त्योहार से ठीक पहले, जब रियलिटी क्षेत्र में उछाल का अनुमान रहता है, पोरवाल की आत्महत्या से रियल स्टेट उद्योग में सदमे की लहर है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
डिप्रेशन में आकर आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे
डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने के मामले लगातार हो रहे हैं। कुछ दिन पहले एक छात्रा ने भी नीट की एग्जाम में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली थी। NEET के एग्जाम में फेल होने पर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार दोपहर को ग्रेटर नोएडा के जेपी अमन सोसायटी से लड़की ने छलांग लगा दी।. नीचे गिरते ही लड़की ने दम तोड़ दिया। सोसायटी के लोगों का कहना है कि लड़की इसी सोसायटी में रहती थी, लेकिन अपने फ्लैट के टॉवर को छोड़कर दूसरे टॉवर गई और 19वीं मंजिल से कूद गई।
NEET के एग्जाम में फेल हो गई थी छात्रा
लड़की NEET के एग्जाम में फेल हो गई थी। लड़की का नाम संपदा बताया जा रहा है और वह 22 साल की थी। नॉलेज पार्क थाने की पुलिस जांच में जुटी है।